बालाघाट: हट्टा थाना क्षेत्र के केशलेवाड़ा गांव में मधुमक्खी के हमले से किसान घायल, जिला अस्पताल में उपचार जारी
खेत में घास काटने के लिए गए एक किसान पर मधुमक्खियो के झुंड ने हमला कर,उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल किसान का नाम थाना हट्टा ग्राम केशलेवाड़ा निवासी 65 वर्षीय सुंदरलाल पिता जोशीराम राणा बताया गया है। जिसे मंगलवार की सुबह 11 बजे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।जहां उसका उपचार जारी है।