कुराबड़ पुलिस ने जगत में फायरिंग मामले में 3 आरोपी पकड़े उदयपुर के कुराबड़ थाना क्षेत्र के जगत गांव में रात के समय फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों मावाराम, गणेश लाल और लक्ष्मण को गिरफ्तार किया है। पीड़ित किशन के घर के बाहर गोली चलने से दरवाजे के पास प्लास्टर में गड्ढा और चौखट क्षतिग्रस्त मिली थी। मामले की जांच जारी है।