कटनी नगर: कटनी: सरसवाही गाँव में टूटे विद्युत पोल से परेशान किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट, दो माह से समस्या बरकरार
कटनी जनपद क्षेत्र एनकेजे सरसवाही गाँव में बीते दो माह से विद्युत पोल टूटे हुए हैं जिसके कारण किसानों की मूंग और सब्जी की उपज खेत में ही खराब हो रही है जिसकी शिकायत लेकर आज सोमवार दोपहर 12:40 पर क्षेत्र के किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और शिकायत की।