कालापीपल: फरड़ लालाखेड़ी गांव के पास तेज बारिश से पुलिया पर आया पानी, लोग बाइक से पुल पार करते रहे
रविवार को कालापीपल तहसील क्षेत्र के फरड़ लालाखेड़ी गांव में जमकर बारिश हुई।बारिश से गांव का नाला उफान पर आ गया,सीहोर तरफ जाने वाले मार्ग पर गांव के समीप बनी पुलिया पर पानी आ गया वही पुलिया से पानी तेज बहाव में बह रहा था इस दौरान भी कई बाइक चालक पानी के तेज बहाव के बीच से अपनी बाइक को निकालते नजर आए।