मालपुरा: मालपुरा में काली थार गिरोह का आतंक पुलिस के लिए बनी चुनौती, रात भर दौड़ती रही पुलिस, 2 युवक पकड़े
Malpura, Tonk | Sep 14, 2025 मालपुरा में काली थार गिरोह का आतंक अब पुलिस के लिए एक चुनौती बनता प्रतीत हो रहा है शनिवार की रात्रि को एक काली धार को पकड़ने के लिए रात भर दौड़ती रही पुलिस, आज रविवार की शाम तकरीबन 6:30 बजे थाना पुलिस ने मीडिया को बताया कि पुलिस टीम ने रविवार की अल सुबह आदर्श नगर से काली थार को जप्त कर दो युवकों को किया गिरफ्तार, सुबह 5:30 बजे कार्यवाही का वीडियो आया सामने