मनकापुर: लहंगौरा के पास बाइक रेस के दौरान हादसा, बाइक खंभे से टकराई; युवक गंभीर रूप से घायल
गौरा चौकी क्षेत्र में बाइक रेस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कोल्हई गरीब निवासी 18 वर्षीय आरिफ की बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना ग्राम लहंगौरा के पास हुई। आरिफ को बभनजोत सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल गोंडा रेफर कर दिया। शनिवार 4 बजे SO ने बताया मामले की जांच की जा रही है।