डलमऊ: डंगरी थाना डलमऊ में नाबालिग को जहर देने के मामले में नया मोड़, पीड़िता की मां ने पुलिस पर लगाए आरोप
सोमवार को समय लगभग 5बजे पूरे डंगरी थाना डलमऊ की रहने वाली रेखा ने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी और जिला विधिक प्राधिकरण को दी शिकायत में कहा कि प्रसाद के रूप में जहर देकर बेटी को मारने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उसके घर की तलाशी ली। शिकायत में रेखा ने आशा पत्नी वासुदेव, प्रेम, गोल्डी, सरोज समेत थाने की पुलिस को आरोपी बनाया है।