सागर नगर: पुरव्याऊ टोरी में माँ महिषासुर मर्दिनी के दरबार में युवा नेता अविराज भूपेंद्र सिंह ने किया शिव तांडव स्तोत्र का पाठ
श्री सार्वदेशिक दुर्गा महोत्सव समिति पुरव्याऊ टोरी कंधे वाली माता के पावन परिसर में सोमवार की रात्रि 8 बजे युवा नेता एवं शिवभक्त युवा नेता अविराज भूपेंद्र सिंह द्वारा दिव्य शिवतांडव स्तोत्र का वाचन किया गया। पंडाल में भक्तिमय माहौल में लीन युवा नेता अविराज ने कहा कि कंधे वाली माता का यह महोत्सव अपने आप में अद्वितीय है,