शिकारीपाड़ा: दुमका में रेेव. पी.ओ. बोडिंग का 160वां जन्मोत्सव कार्यक्रम संपन्न
2 नवंबर 1865 को नाॅर्वे में जन्म लेकर संथाल परगना के बेनागड़िया, मोहुलपहाड़ी, दुमका बंदरजोरी पर रहकर संताल समुदाय के संताली भाषा को रोमन संताली लिपि में विकसित करने वाले भाषाविद् रेव. पी.ओ.बोर्डिंग का 160वां जन्मोत्सव कार्यक्रम दुमका जोहार सभागार में रविवार करीब 4 बजे संपन्न हुआ। इस दरम्यान आमंत्रित अतिथियों और प्रतिभागियों ने रेवरेन्ट पी.ओ....