बरेली: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ ज्ञापन दिया, महाराजा सुहेलदेव पर ये कहा था
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने आज मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन बरेली जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान बताया गया कि AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के सार्वजनिक रूप से लुटेरा जैसे मानहानिकारक और अपमानजनक शब्द से संबोधित किया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि इस हरकत के लिए शौकत अली माफी मांगे साथ ही उन पर कार्रवाई भी की जाए।