डुमरांव: नया भोजपुर-जंगली शिव मंदिर-शक्ति द्वार सड़क निर्माण में देरी से आक्रोश, ₹2,12,11,273 की मिली थी मंज़ूरी
Dumraon, Buxar | Nov 24, 2025 डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली सड़क के निर्माण की लेट लतीफी यहां के लोगों के लिए आक्रोश का कारण बन गई है। नया भोजपुर एनएच-922 से सब्जी मंडी होते हुए जंगली शिव मंदिर मार्ग से शक्ति द्वार तक जाने वाली सड़क अपने निर्माण में हो रही लगातार लेटलतीफी के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ाती नजर आ रही है।