ऊँचाहार तहसील क्षेत्र के दिलमनपुर गाँव की रेखा देवी ने बताया कि,उसके पति श्यामू कैंसर पीड़ित हैं।जिनके इलाज के लिए वो आयुष्मान कार्ड बनवाने बुधवार को पति के साथ सीएचसी आयी हुई थी, आरोप है कि सीएचसी में तैनात आयुष्मान मित्र ने कार्ड बनाने के एवज में उससे चार हजार रुपये की मांग की।पीड़ित के मुताबिक इस योजना की पात्र है।फिलहाल अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं।