संताली भाषा दिवस के अवसर पर बुधवार की दोपहर 2 बजे घाटशिला महाविद्यालय के संताली विभाग के द्वारा संताली भाषा दिवस मनाया गया। साथ ही आदिनीति डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित सूर्या एवं कुंती बेसरा स्कॉलरशिप 2026 के चयनित 10 विद्यार्थियों को विधायक सोमेश चंद्र सोरेन और निदेशक नितिशा बेसरा ने संयुक रूप प्रमाण पत्र देकर स्कॉलरशिप की प्रक्रिया पूरी की।