छपरा: हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला-2025 के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी ने 13 कोषांगों का गठन किया
Chapra, Saran | Sep 17, 2025 बुधवार को2बजे बैठक इस वर्ष हरिहरक्षेत्र सोनपुरमेला का उद्घाटन3नवंबर को तथा समापन4दिसंबर को होगा।आगामी हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला2025के सफल आयोजन के लिये जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने13कोषांगों का गठन किया है।सभी कोषांगों के लिये एक वरीय पदाधिकारी एवं एक नोडल पदाधिकारी नामित किये गये हैं। साथ ही सभी कोषांगों में कई पदाधिकारी सहयोगी पदाधिकारी के रूप में शामिल किये