हनुमानगढ़: जिला मुख्यालय पर हनुमानगढ़ के 2knj में नालियों और बरसात का पानी सड़क पर आने से ग्रामीण हुए परेशान
हनुमानगढ़ के 2knj में सोमवार को नाली और बारिश का पानी सड़क पर आने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं ग्रामीणों ने हनुमानगढ़ नगर परिषद से मांग की है कि जल्द से जल्द नालियों के लेवल सही किया जाए और पानी के निकासी की व्यवस्था की जाए क्योंकि नालियों का लेवल सही नहीं होने के कारण यह पानी सड़कों पर आ जाता है जिससे यह बदबू फैल रही है और बीमारियां हो रही है।