गोंडा: SP विनीत जयसवाल ने 07 निरीक्षकों और 02 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल, संजय सिंह बने SHO खरगूपुर
Gonda, Gonda | Nov 28, 2025 एसपी विनीत जायसवाल ने शुक्रवार सुबह 6:00 बजे साल निरीक्षकों सहित दो उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है, कोतवाली देहात के SHO संजय सिंह को खरगूपुर का नया SHO बनायागया है, कर्नलगंज के SHO तेज प्रताप सिंह को कौड़ियां थाना का प्रभारी बनाया गया है, प्रदीप कुमार सिंह को थाना अध्यक्ष खरगूपुर से प्रभारी डीसीआरबी बनाया गया है।