पीलीबंगा: पीलीबंगा कस्बे के वार्ड 22 में भामाशाह बाबा चेतराम की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ
पीलीबंगा कस्बे के वार्ड 22 में आज रविवार को भामाशाह बाबा चेतराम की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में श्री केसर देव दरबार के संचालक भामाशाह बाबा चेतराम ने तीन गौशालाओं को 30 बोरी खल का सहयोग दिया। कार्यक्रम में हनुमान सिंह,विनोद बिश्नोई, ख्याली राम,जगदीश सारस्वत,महावीर, कुलविंदर सिंह, रामप्रताप भादू सहित अनेक लोग उपस्थित थे।