बकानी: बकानी के जुलानिया मोहल्ला स्थित श्री राम मंदिर पर अन्न कूट का आयोजन हुआ
बकानी के जुलानिया मोहल्ला स्थित श्री राम मंदिर पर हुआ अन्न कूट का आयोजन वकानी नगर कै जुलानिया मोहल्ला स्थित श्रीराम मंदिर पर सोमवार शाम चार बजे कार्तिक सुदी तेरस पर छप्पन भोग का आयोजन किया गया है जहाँ 56 भोग प्रदर्शन करने हेतु भारी संख्या में महिला पुरूष व बच्चे उपस्थित रहे हों महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया गया संजय जुड़े अन्य द्वारा बताया गया है कि यह हर वर्ष देव उठनी एकादशी के