गोबिंदपुर राजनगर: DC के आदेश की अवहेलना, शीतलहर में खुला ABC Angel स्कूल, छोटे बच्चों की जान खतरे में
सरायकेला जिले में शीतलहर को लेकर उपायुक्त के स्पष्ट आदेश के बावजूद राजनगर–जुगसलाई मार्ग स्थित ABC Angel School,बड़ा कुनाबेड़ा मे शुक्रवार को स्कूल का संचालन किया गया। कड़ाके की ठंड में नर्सरी, LKG, UKG व प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाया गया, जिससे स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया। प्रश्न करने पर स्कूल प्रबंधन ने कहा— “नोटिस देर से मिला”, जिसे प