भिंड नगर: गोहद रजिस्ट्रार कार्यालय में अवैध वसूली की शिकायत, एसडीएम टीम ने सर्विस प्रोवाइडर को पकड़ा, दो भागे
रजिस्टार कार्यालय गोहद में अवैध वसूली की शिकायत निरंतर भिंड कलेक्टर के पास पहुंच रही थी।जिसके चलते गोहद एसडीएम राजन नाडिया द्वारा गठित टीम ने बुधवार को लगभग 4:00 बजे छापा मार दिया। जिसमें एक युवक कंप्यूटर बैठा रजिस्ट्री करता दिखाई दिया।जबकि दो अन्य लोग मौके से भाग निकले। युवक को एसडीएम की टीम ने पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।