रामगंजमण्डी: सुकेत पुलिस ने इंदौर से मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार, 70 किलो गांजा तस्करी प्रकरण में था फरार, ₹15 हजार का था ईनाम
रामगंजमंडी के सुकेत थाना पुलिस ने अन्तरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ तस्करी में शामिल फरार आरोपी रईस पुत्र बाबू खान निवासी लंका तलाई को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब दो साल से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस मुख्यालय से गुरूवार दोपहर करीब 1:30 बजे प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी गई।