धमतरी: रात में इन गांवों की ओर जाने पर है मनाही, दिन में भी सतर्क रहने की हिदायत दे रहा वन विभाग, हाथी की दहशत के पोस्टर
गंगरेल बांध क्षेत्र के अलावा हाथी डांगीमचा खिड़की टोला सोरम से तुमरा बाहर रोड की ओर आ जाता है जिसे लेकर वन विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर उस क्षेत्र में आने जाने के लिए मना किया है खासकर रात में तो उस तरफ जाना मना है जिसके लिए वन अमले ने मुनादी के साथ फ्लेक्स पोस्टर भी इलाके में लगाए है।