बीघापुर: असोहा के सोहो में सर्पदंश से महिला की मौत, सांप के काटने के बाद महिला को झाड़-फूंक के लिए ले जाया गया
Bighapur, Unnao | Sep 14, 2025 थाना क्षेत्र के सोहो निवासी सोहन की 22 वर्षीय विवाहित बेटी सीता मायके मे ही रहती थी। शनिवार को वह घर पर लेटी थी। रविवार लगभग चार बजे भोर पहर किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। परिजन सीता को लेकर पहले झाड़फूंक के लिये पड़ोसी गांव रामपुर ले गये कोई फायदा ना होने पर क़ालूखेड़ा स्थित एक निजी अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो गयी।