मानपुर: ग्राम मुड़गुड़ी में जमीनी विवाद में लाठी-डंडों से मारपीट, 5 घायल, अस्पताल में भर्ती
Manpur, Umaria | Nov 29, 2025 ग्राम मुड़गुड़ी मे जमीनी विवाद मे लाठी डंडे से जमकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है।इस घटना मे पप्पू कचेर पि.गनपत कचेर और वृद्ध मिठाई लाल कचेर सहित 5 लोग घायल हुए है जिनमे 2 महिलाएं भी शामिल है।घटना की जानकारी के बाद अमरपुर पुलिस घटनास्थल पहुँची और घायलो को CHC अमरपुर मे प्राथमिक उपचार के बाद हायरट्रीट के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां उपचार जारी है।