जवाली: जवाली में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जोर पर, पहले चरण में लगेंगे करीब 3200 स्मार्ट मीटर
Jawali, Kangra | Nov 11, 2025 बिधुत बिभाग उपमंडल जवाली में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जोरशोर से चल रहा है.. इसी बिषय पर मंगलवार दोपहर बाद करीब दो बजे फोन पर जानकारी देते हुए बिभागीय सहायक अभिनंता जसबीर सिंह ने बताया पहले चले में कमरशियल व एनडीएनसी उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है. जोकि लगभग 3200 हैं. बताया अभी तक करीब 80 कमरशियल उपभोक्ताओं के जहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है.