जलेसर: एटा की जलेसर नगरपालिका ने रैन बसेरा की व्यवस्था की, बढ़ती सर्दी में राहगीरों को मिलेगी राहत, गर्म कंबल और गद्दे उपलब्ध
एटा जिले में बढ़ती सर्दी के मद्देनजर जलेसर नगरपालिका ने राहगीरों के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था की है। यह रैन बसेरा जलेसर कस्बे की तहसील के पास कटरा चौकी के निकट स्थापित किया गया है।नगरपालिका द्वारा बनाए गए इस रैन बसेरा का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसमें सर्दी से बचाव के लिए गर्म कंबल, गद्दे और तकिए जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।