मझौलिया: मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के सेमरा मदरसा का दारुल बनात खंडहर में तब्दील, बेटियों की तालीम पर संकट #jansamasya
मझौलिया प्रखंड स्थित सरिसवा बाजार के सेमरा मदरसा का दारुल बनात (लड़कियों का मदरसा) आज बदहाली पर आंसू बहा रहा है। 1818 में स्थापित इस ऐतिहासिक इस्लामिक मर्कज में करीब 500 बच्चियों की तालीम के लिए आवासीय भवन निर्माण की नींव तत्कालीन केंद्रीय शिक्षा मंत्री अर्जुन सिंह ने रखी थी। मंगलवार के दोपहर करीब तीन बजे मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने 70 लाख की राशि