वाजितपुर थाना क्षेत्र में दर्ज कांड संख्या–94/25, धारा–109(1) बीएनएस के अंतर्गत नामजद अभियुक्त नियाज़ नदाफ, पिता गुलाम रसूल नदाफ, ग्राम एवं थाना वाजितपुर, जिला दरभंगा को आज दिनांक 23 दिसंबर 2025 को वाजितपुर थाना पुलिस द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त उक्त कांड में प्राथमिकी नामजद था और लंबे समय से फरार चल रहा था।