घुवारा: दीपावली पर घुवारा के शिक्षक भाइयों ने बनाया 'जादुई दीपक', लुढ़कने पर भी नहीं गिरता तेल, महानगरों में भी डिमांड
घुवारा के दो अतिथि शिक्षक भाई, बबलू प्रजापति और हरिचरण प्रजापति, इस दीपावली पर अपने बनाए 'जादुई दीपक' के कारण चर्चा में हैं। मिट्टी के चिराग आकार का यह विशेष दीपक लुढ़कने या तेज़ हवा चलने पर भी न तो बुझता है और न ही इसका तेल गिरता है। दीपक में नीचे की ओर पाइप लगाकर तेल भरने की व्यवस्था है, जिससे वह चारों ओर से बंद रहता है। परंपरा से हटकर तैयार किए गए इस दीपक