पानीपत: रूस गए युवकों के साथ धोखा, जान बचाकर लौटे भारत, मीडिया के सामने बताई आपबीती
हरियाणा ,पंजाब, यूपी,उत्तराखंड, राज्यस्थान के युवा लगातार आंखों में रुपए कमाने का सपना लेकर विदेश की ओर जा रहे हैं लेकिन अब उनके वहां भी धोखा होने लगा है। पहले हिंदुस्तानी एजेंट उन्हें धोखा देते हैं।अब विदेशी सरकार। ताजा मामला रूस से सामने आया है। जहां भारत के युवाओं के साथ हो रहा अत्याचार।जेल में रहो या युद्ध करो ऐसी है वहां की परस्थिति।रूस से लौटे युवक ने