जमुआ: जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी ने चोरपोको नदी के पुल व सड़क का निरीक्षण किया, यातायात सुविधा पर दिया जोर
Jamua, Giridih | Sep 16, 2025 जमुआ प्रखंड अंतर्गत दुम्मा पथ से धरधरो कवईटांड़ पथ के बीच स्थित चोरपोको नदी के पुल एवं सड़क का मंगलवार को 3 बजे जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा से रही है कि जमुआ विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक सड़क और पुल का निर्माण हो।