उचकागांव: हथुआ और मीरगंज में उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का विधिवत समापन
हथुआ और मीरगंज समेत आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह 6 बजे उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया। सुबह-सुबह छठ व्रतियों ने नदी, तालाबों और विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचकर भगवान भास्कर की आराधना की और परिवार तथा समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।