भानपुरा तहसील क्षेत्र के ग्राम संधारा में जल निगम द्वारा नल-जल योजना के तहत बड़ी लापरवाही सामने आई है। ग्राम के मुख्य मार्ग किनारे बने लोक निर्माण विभाग के सीमेंट कंक्रीट नाले के अंदर ही पेयजल पाइपलाइन बिछा दी गई है। नाले में गंदगी व दूषित पानी का बहाव होता है, ऐसे में पाइपलाइन में जरा सा भी लीकेज होने पर नाले का गंदा पानी पेयजल में मिलकर घरों में जाएगा।