मंडी: पंडित सुखराम यदि सीएम होते, तो प्रदेश बेरोजगारी की समस्या से कभी नहीं जूझता- पूर्व प्रत्याशी आश्रय
Mandi, Mandi | Sep 15, 2025 पूर्व में मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी रहे और सदर से भाजपा के युवा नेता आश्रय शर्मा ने सोमवार शाम करीब 4 बजे जानकारी में मंडी सदर के पंडोह क्षेत्र में कहा कि अगर उनके स्वर्गीय दादा पंडित सुखराम इस प्रदेश के मुख्यमंत्री बने होते तो आज प्रदेश बेरोजगारी की समस्या से नहीं जूझता। उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम जैसे युगपुरूष सदियों में कभी-कभार ही पैदा होते हैं।