डुमरियागंज: तेज रफ्तार अनियंत्रित टेंपो पलटने से तीन बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर, मन्नीजोत भनवापुर रोड की घटना
मन्नीजोत चौराहे पर स्थित एक प्राइवेट बिद्यालय का टेंपो बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था।बताया जा रहा है कि चालक की तेज़ रफ़्तार और लापरवाही के कारण मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।हादसे में घायल बच्ची आरोही का हाथ फैक्चर हो गया, जबकि अन्य दो बच्चों को हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को तत्काल मन्नीजोत स्थित निजी अस्पताल भेजा गया।