उन्नाव: DM आफिस के पास पानी की फूटी पाइपलाइन, हजारों लीटर पानी सड़क पर बर्बाद, सड़क पर जलभराव #jansamasya
Unnao, Unnao | Sep 29, 2025 उन्नाव दोपहर करीब 02 बजे डीएम कार्यालय के पास अमृत योजना के तहत डाली गई पानी की पाइपलाइन अचानक फट गई। पाइपलाइन फटने से सड़क पर तेज धार का फव्वारा निकल पड़ा और देखते ही देखते हजारों लीटर पानी बह गया है। घटना से सड़क पर जलभराव हो गया और घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह अचानक सड़क पर पानी का फव्वारा फूटने लगा।