बालाघाट: बूढ़ी आमा तालाब हत्याकांड: पत्नी और प्रेमी ने शराब पिलाकर दिया धक्का, पत्नी जेल, प्रेमी रिमांड पर
कोतवाली थाना क्षेत्र के आमा तालाब में मिले शव की गुत्थी पुलिस ने उजागर कर दी। मृतक महेश सोनवाने की हत्या उसकी पत्नी सरिता और प्रेमी कमलेश ने मिलकर की थी। 26 नवंबर की रात कमलेश ने महेश को शराब पिलाई और नशे में धुत अवस्था में आमा तालाब के किनारे ले जाकर धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। 28 नवंबर को शव तालाब में मिला और 29 नवंबर को पीएम कर परिजनों को सौंपा।