अन्ता: ग्राम विकास सेवा समिति तामखेडा द्वारा तहसील कार्यालय अंता में चारागाह भूमि को लेकर धरना 76वें दिन भी जारी रहा
Antah, Baran | Sep 20, 2025 ग्राम विकास सेवा समिति तामखेड़ा द्वारा दो सो बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर अंता तहसील कार्यालय पर शनिवार को 76वें दिन भी धरना जारी रहा। शनिवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार धरने पर समिति अध्यक्ष भेरूलाल सुमन कालूलाल सुमन छीतर लाल बाबू लाल संरक्षक मदन लाल मीणा राणा कपिल शर्मा सुदामा बाबा राजेन्द्र नागर सहित भारी संख्या में बारां...