बिल्सी: पिंडोल और हरदासपुर गांव में चोरी की घटना, एक घर से ₹5 लाख और दूसरे से ₹1.19 लाख की चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच
Bilsi, Budaun | Sep 20, 2025 बिल्सी: बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के पिंडोल गांव और हरदासपुर गांव में रात्रि के वक्त अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और चोर मौके से फरार हो गए। बिल्सी थाना क्षेत्र के हरदासपुर निवासी शिवऔतार पुत्र सिपट्टर सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया रात्रि के वक्त अज्ञात चोर उनके घर में घुस गए, और उन्होंने घर में रखे पांच लाख रुपए नकद और चार तोले सोना और