बलरामपुर बुधवार सड़क हादसों की रोकथाम के उद्देश्य से घने कोहरे में वाहन संचालन को लेकर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें सभी यात्री बस व व्यावसायिक वाहन चालकों से अपील की गई है कि कोहरे के दौरान वाहन की गति कम रखें और हेडलाइट को लो बीम मोड में चलाएं। फॉग लैंप, डिफॉस्टर व वाइपर का उपयोग करें तथा वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें।