केशकाल: एशिया कप फाइनल में भारत की ऐतिहासिक जीत पर केशकाल में युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने गरबा नृत्य के साथ मनाया जश्न
भारत ने एशिया कप का फाइनल मैच ने ऐतिहासिक जीतकर अपने नाम कर लिया।केशकाल ने भी रविवार को रात एशिया कप के फाइनल मैच को नगरवासियों ने बड़े पर्दे पर देखा और जैसे ही भारत ने मैच जीता तो रात 12 बजे के बाद उपस्थित लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए आतिशबाज़ी कर जश्न मनाये।वही गरबा पंडाल में युवा,महिलाएं और बच्चों ने वन्दे मातरम,मां तुझे सलाम गीतों में नृत्य कर जश्न मनाए।