परबत्ता: नयागांव वीरपुर टोला में गंगा की उपधारा में डूबने से 70 वर्षीय किसान की मौत, परिजनों में कोहराम
परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के नयागांव वीरपुर टोला निवासी 70 वर्षीय किसान उमाकांत सिंह की गंगा की उपधारा में डूबने से मौत हो गई। शनिवार की दोपहर यह हादसा तब हुआ जब वे अपने खेत देखने गए थे। जो गंगा की उपधारा पार स्थित है। शाम तक जब उमाकांत सिंह घर नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो उठे। रातभर इंतजार के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला, तो रविवार की सुबह परिवार के लोग