उद्यान विकास योजना के तहत पतना प्रखंड के मोदीकोला पंचायत में मंगलवार को दोपहर तकरीबन दो बजे पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन के दौरान सहायक निदेशक उद्यान दुमका दयानंद प्रसाद, मोदी कोला पंचायत के मुखिया धर्मू मालतो एवं पतना प्रखंड के बीपीएम राहुल कुमार ने किसानों के बीच मशरूम उत्पादन किट एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया।