दरभंगा: यतीम खाना मदरसा में अवामी बैठक के दौरान हंगामा, पुरानी कमेटी को दरकिनार कर नई कमेटी बनाने का दावा
दुमदुमा मोहल्ला स्थित मदरसा यतीम खाना में रविवार को आयोजित अवामी बैठक उस समय विवादों में घिर गई, जब मदरसा की व्यवस्थाओं, वित्तीय पारदर्शिता और बच्चों की देखरेख को लेकर लोगों ने संचालक मंडल से जवाब मांगना शुरू किया। सभा के दौरान माहौल हंगामेदार हो गया और प्रश्नों के बीच अचानक नई कमेटी गठन का दावा किया गया।