सिधौली: महमूदाबाद मार्ग पर ओवरलोड लकड़ी से भरे ट्राले पर बैठे युवक की बिजली के तारों से टकराने के बाद नीचे गिरकर हुई चोट
जनपद के सिधौली इलाके के महमूदाबाद मार्ग पर ओवरलोड लकड़ी से भरा एक ट्राला जिसके ऊपर एक युवक बैठा हुआ था अचानक सड़क के बीच से निकले हुए बिजली के तारों से जाकर टकरा गया हादसे में तारों की चपेट में आकर युवक नीचे गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया और बिजली के तार लकड़ी में फस जाने के कारण बिजली का खंभा टूट गया जिसके बाद इलाके में आवा गमन बातचीत हो गया है।