रामसनेही घाट: भानपुर गांव में गायब हरिश्चंद्र का शव तालाब से मिला, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
कोतवाली रामसनेहीघाट अंतर्गत भानपुर गांव के हरिश्चंद्र 2 दिन से गायब थे। बुधवार की सुबह करीब 7:00 बजे शव तालाब से बरामद हुआ।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब से शव बरामद हुआ है। परिजनों ने बताया कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। मृतक अपने पीछे पत्नी तीन पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गए हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।