हनुमानगढ़: जिले के टिब्बी मंडी में मूंग और मूंगफली की एमएसपी पर खरीद शुरू, मूंग 8768 रुपये और मूंगफली 7263 रुपये प्रति क्विंटल
हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी स्थित कृषि उपज मंडी में मूंग व मूंगफली की सरकारी खरीद की प्रकिया सोमवार से शुरू हो गई है। मिली जानकारी अनुसार सरकार मूंग 8768 रुपए प्रति क्विंटल और मूंगफली 7263 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद कर रही है। क्रय केंद्र पर किसानों से सरकारी मापदंडों और गुणवत्ता के अनुसार ही मूंग व मूंगफली की उपज खरीदी जाएगी।