कटंगी: ढ़िमरूरीठ और जड़खरीद के बीच खेत में अज्ञात तत्वों ने धान के ढेर में लगाई आग, हज़ारों की फसल स्वाहा
धान की कटाई के बाद गहाई के रखी फसल को अज्ञात शरारती तत्व के द्वारा आग के हवाले कर दिया गया है। फसल के जलकर नष्ट हो जाने से किसान को जहां मोटा आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं उसकी पूरी मेहनत भी इस आगजनी में जलकर बर्बाद हो गई है। आगजनी की यह घटना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढ़िमरूरीठ और जड़खरीद के बीच की है।