कसरावद: आवारा कुत्तों का आतंक: वार्ड-2 में गाय को नोंच-नोंचकर मारा
कसरावद। वार्ड-2 के पहाड़ी क्षेत्र में मूक पशु बनी शिकार, इलाके में डर का माहौल नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या अब जानवरों के लिए जानलेवा बनती जा रही है। वार्ड नंबर 2 के पहाड़ी क्षेत्र में चर रही एक अकेली गाय पर देर शाम आवारा कुत्तों ने धावा बोल दिया।