तुलसीपुर: कोतवाली गैसड़ी में क्षेत्राधिकारी बृजनंदन राय ने आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक की
बुधवार 4 बजे कोतवाली गैंसड़ी में क्षेत्राधिकारी बृजनंदन राय ने आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा दशहरा को शांति सौहार्दपूर्ण सफल संपन्न कराने हेतु पीस कमेटी की बैठक की। बैठक में क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्तियों ग्राम प्रधानों धर्म गुरुओं एवं पूजा पंडाल समिति के लोगों ने भाग लिया। लोगों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की बात कही गई एवं शासन के दिशा निर्देशों को बताया गया।